Home दुनिया भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मेडिकेयर घोटाले में दोषी, 44.75 करोड़ डाॅलर...

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मेडिकेयर घोटाले में दोषी, 44.75 करोड़ डाॅलर की धोखाधड़ी का है मामला

वाशिंगटनः अटलांटा के मेडिकेयर घोटाले में आरोपों का सामना कर रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक मीनल पटेल की कानूनी उलझन बढ़ गई है। मीनल पटेल को मेडिकेयर स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम से धोखाधड़ी कर आनुवंशिक जांच के 44.75 करोड़ डॉलर के घोटाले में दोषी ठहराया गया है।

संघीय अभियोजकों के मुताबिक लैब सॉल्यूशंस एलएलसी की संचालक और मालकिन मीनल पटेल ने मरीजों के ब्रोकर, टेलीमेडिसिन कंपनियों और कॉल सेंटरों के साथ साजिश रच कर मेडिकेयर बीमा के लाभार्थियों को फोन करके झूठ बोला कि वे अपने बीमा के तहत कैंसर की महंगी आनुवंशिक जांच भी करा सकते हैं। न्याय विभाग के अनुसार कि जब मेडिकेयर के लाभार्थी जांच कराने के लिए राजी हो जाते तो पटेल टेलीमेडिसिन कंपनियों से जांच की मंजूरी देने वाले डॉक्टर के हस्ताक्षर वाले पर्चे हासिल करने के लिए मरीजों के ब्रोकर को रिश्वत देती थीं।

ये भी पढ़ें..अहमदाबाद ब्लास्ट के चार फरार आरोपितों की सूचना देने पर 2…

फ्लोरिडा की एक संघीय अदालत ने मीनल पटेल को स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी, अमेरिका से धोखाधड़ी करने के लिए साजिश रचने, स्वास्थ्य देखभाल संबंधी रिश्वत लेने और देने तथा धनशोधन की साजिश रचने के आरोपों में दोषी ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीनल पटेल को 07 मार्च 2023 को सजा सुनाई जाएगी। इस गुनाह में मीनल को अधिकतम 20 साल की जेल की सजा हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version