Siwan Bridge Collapsed: अररिया के बाद अब सीवान में गंडक नहर का पुल ढहा, मिनटों में पानी में समा गया

0
22
siwan bridge collapsed

Siwan Bridge Collapsed, सीवान: बिहार में पुल टूटने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। अररिया के बाद अब सीवान में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार को अचानक ढह गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिलर गिरते ही चंद मिनटों में ही पुल ढह गया।

कई गांवों का आवागमन प्रभावित

फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत का यह पुल काफी पुराना था और पानी के दबाव के कारण पिलर में कटाव होने लगा, जिससे पिलर ढह गया। गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ी बाजार और दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। इस पुल के ढहने से कई गांवों का आवागमन प्रभावित होगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक अब पास के गांव में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पुल का जल्द निर्माण कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः-Bihar Bridge Collapsed: करोड़ों की लागत, मिनटों में खत्म.., अररिया में बकरा नदी का पुल गिरा

20 से 25 साल पुराना था पुल

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल करीब 20 से 25 साल पुराना था. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले इसमें दरारें देखी गई थीं और शनिवार की सुबह पुल ढह गया। इससे पहले अररिया जिले में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को ढह गया था। इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था। पुल का निर्माण सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के पड़रिया घाट पर किया गया था। मंगलवार को पुल के दो से तीन पिलर नदी में गिर गए और पुल ध्वस्त हो गया। यह पुल सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)