Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमहिला कोच से यौन उत्पीड़ने मामले में गृहमंत्री व डिप्टी सीएम के...

महिला कोच से यौन उत्पीड़ने मामले में गृहमंत्री व डिप्टी सीएम के स्टाफ से SIT ने की पूछताछ

SIT interrogated the staff of Home Minister and Deputy CM

 

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने अपनी शिकायत देने से पहले हरियाणा के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम कार्यालय को कई बार फोन किया था। वहां महिला कोच की बात सुनी गई या नहीं, इस संबंध में वह पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराएगी। चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। जिससे शक के दायरे में आए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

जांच में तेजी लाते हुए संदीप सिंह मामले की जांच कर रही एसआईटी आज चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय पहुंची और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के स्टाफ से बातचीत की। इससे पहले मंगलवार शाम को एसआईटी ने गृह मंत्री अनिल विज के स्टाफ से भी बात की थी।

चंडीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर को संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसके बाद जहां एसआईटी कई बार महिला कोच का बयान दर्ज कर चुकी है, वहीं संदीप सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने महिला कोच का फोन एफएसएल जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एसआईटी ने जांच तेज कर दी है।

चंडीगढ़ पुलिस की एक टीम आज हरियाणा सिविल सचिवालय पहुंची। जहां उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ से पूछा कि जूनियर महिला कोच ने मदद की गुहार लगाई थी।

जूनियर महिला कोच के फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि उसने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री के कार्यालय में मदद के लिए कई कॉल किए। महिला कोच ने भी अपनी शिकायत में इसका जिक्र किया है। इस खुलासे के बाद एसआईटी ने दोनों मंत्रियों के कार्यालयों से लिखित जवाब मांगा था, जिसमें उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के अमले की ओर से लिखित जानकारी दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें