प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Free Bus Service: रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, 2 दिन बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

free-bus-service-up Free Bus Service: लखनऊः प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दो दिन महिलाएं रोडवेज और सिटी बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। रक्षाबंधन पर 30 और 31 अगस्त को महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। 25 अगस्त को शहरी परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। बताया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन बस की सेवा मुफ्त रहेगी। ये भी पढ़ें..Madurai Train Fire: मदुरै ट्रेन हादसे में लखनऊ के दो लोगों... महिलाओं के लिए इन दो दिनों तक प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, महाराजपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा, मथुरा में संचालित की जाने वाली बसें- वृन्दावन में निःशुल्क सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा सेवा प्रदान की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)