नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को बहनों ने सौंपी राखी, SP को खिलाई मिठाई

0
8

धमतरी: रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सोमवार को भाजपा जिला महिला मोर्चा की महिलाओं ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी संख्या में राखियां (rakhi) और मिठाइयां एसपी को सौंपीं। इसके साथ ही महिलाओं ने एसपी प्रशांत ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।

पिछले 20 वर्षों से भाजपा जिला महिला मोर्चा की महिलाएं रक्षाबंधन पर्व पर नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की कलाइयां सजाने के लिए बड़ी संख्या में राखियां (rakhi) भेज रही हैं। इसी कड़ी में 21 अगस्त को महिला मोर्चा की महिलाएं बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचीं। इधर, एसपी प्रशांत ठाकुर ने नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को बड़ी संख्या में राखी और मिठाई भेंट करने की बात कही. इस दौरान महिलाओं ने एसपी प्रशांत ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों को राखी (rakhi) बांधकर जिलेवासियों की सुरक्षा की मांग की।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट, नारेबाजी

महिलाओं ने यह राखी (rakhi) राज्य के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, राजनांदगांव और नगरी इलाके में तैनात जवानों को भेजी है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री पार्वती वाधवानी, महामंत्री मोनिका देवांगन, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, सरला रत्नेश जैन, खिलेश्वरी किरण, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, कल्पना रणसिंह, पुष्पा कश्यप, अनिता अग्रवाल, चंद्रकला पटेल, जिला मंत्री विथिका विश्वास, श्यामा साहू थीं। इस अवसर पर उपस्थित थे. सुमित पंजवानी, भारती खंडेलवाल, सुशीला तिवारी, दमयंती गजेंद्र, ईश्वरी पटवा, चंद्रिका साहू, प्राची सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)