शराब कांडः दो दिन और बढ़ी सिसोदिया की हिरासत, CBI ने कोर्ट में कही ये बात

35

 

Sisodia's custody extended for two more days

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी है। आज मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

सीबीआई ने सिसोदिया की तीन दिनों की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट के पूछे जाने पर सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया से रोजाना रात आठ बजे तक पूछताछ हुई है। सिसोदिया की ओर से वकील दायन कृष्णन ने कहा कि सीबीआई की पहले दिन की हिरासत अर्जी और आज की हिरासत अर्जी में कोई अंतर नहीं है। तब कोर्ट ने कहा कि ये देखना होगा कि कितनी चीजों पर अभी पूछताछ बाकी है। तब कृष्णन ने कहा कि कबूलनामा कराने तक हिरासत का आधार नहीं हो सकता है। सीबीआई ने कहा कि नए तथ्य मिले हैं, जिनके बारे में पूछताछ करनी है।

इससे पहले कोर्ट ने आज सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया। राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 10 मार्च को करने का आदेश दिया। कोर्ट ने 27 फरवरी को मनीष सिसोदिया को आज तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।

सीबीआई ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली के आबकारी मंत्री होने के नाते सिसोदिया ने मंत्री समूह का नेतृत्व किया था। थोक बिक्री के माडल पर कोई चर्चा नहीं हुई। सीबीआई ने कहा था कि ये पूरा मामला लाभ कमाने का है। थोक बिक्री में लाभ का मार्जिन 5 फीसदी से अचानक 12 फीसदी कर दिया गया। इसके लिए गोपनीय तरीके से साजिश रची गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)