सिरोहीः राजस्थान के सरोही जिले में रविवार सुबह हुई भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सड़क हादसा सिरोही से 21 किलोमीटर दूर उथमण टोल प्लाजा के पास तब हुआ जब एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चला गया। इस दौरान सिरोही से शिवगंज की तरफ जा रहा ट्रक ट्रेलर से जा भिड़ा। वहीं ट्रक के पीछे चल रही 2 कारें भी तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टकरा गईं। हादसा इतना जबरदस्त था की दो कारों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें सिरोही अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..देश में कोरोना संक्रमण के मिले 2,487 नये मामले, 13 लोगों की मौत
डीएसपी पारसा राम चौधरी ने बताया कि शिवगंज की ओर से आ रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते रॉन्ग साइड में चला गया। इस दौरान सिरोही की ओर से शिवगंज की तरफ जा रहा ट्रक ट्रेलर से जा भिड़ा और ट्रक के पीछे चल रही 2 कार भी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से निकालकर इलाज के लिए शिवगंज पहुंचाया। हादसे की सूचना पर कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी धर्मेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, तहसीलदार नीरज कुमारी भी मौके पर पहुंचे।
सड़क हादसे में अंबाजी (गुजरात) निवासी पार्वती पत्नी शंकर प्रजापत, भोपालगढ़ (जोधपुर) निवासी मांगीलाल पुत्र भोपाराम मेघवाल, राबडर (शिवगंज) निवासी मालदेव सिंह पुत्र नारायण सिंह, उडवारिया (अनादरा) निवासी गोपाराम पुत्र तेजा देवासी और पार्वती देवी पुत्री लखमा राम गंभीर घायल हो गए। घायलों को सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)