spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकचीन ने बिना पूर्व अनुमति के विदेशी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग पर...

चीन ने बिना पूर्व अनुमति के विदेशी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

बीजिंगः चीन के नेशनल रेडियो एंड टेलीविजन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पूर्व अनुमति के बगैर विदेशी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकता है। चीन के नियामक ने देर रात इस संबंध में नया आदेश जारी किया। नियामक ने कहा है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म सरकार से पूर्व अनुमति लिये बगैर ऑनलाइन गेम को ब्रॉडकास्ट नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..जहांगीरपुरी हिंसाः घायल पुलिसकर्मी ने कहा- बुजुर्ग ही नहीं महिलाओं तक के हाथ में थे पत्थर

इन प्लेटफॉर्म को चाहे वे व्यक्तिगत हों या बिजनेस अकांउट हों, उन्हें विदेशी गेम या मैच को ब्रॉडकास्ट करने से पहले अनुमति लेनी होगी। चीन ने गत कुछ साल से नये गेम की अनुमोदन प्रक्रिया पर रोक लगायी है और कई विदेशी गेम देश में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं। टेकक्रंच के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग और टेक कंपनी टेनसेंट ने भी विदेशी गेम को खेलने की अनुमति देने वाले अपने गेमिंग बूस्टर को बंद कर दिया है तथा अपने गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेंग्विन एस्पोर्टस को जून तक बंद करने की घोषणा की है।

चीन ने नया सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा

वहीं चीन ने सिचुआन प्रांत के जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सफलतापूर्वक एक नया सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट झोंगक्सिंग-6डी को रात 8 बजे लॉन्च किया गया। शुक्रवार को लॉन्ग मार्च-3बी कैरियर रॉकेट सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया। यह विश्वसनीय, स्थिर और सुरक्षित रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और संचार सेवाएं प्रदान करेगा। इस प्रक्षेपण ने लॉन्ग मार्च सीरीज कैरियर रॉकेट के लिए 415वें मिशन को चिह्न्ति किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें