प्रदेश देश

एक जुलाई से हिमाचल में प्रतिबंधित होगा सिंगल यूज प्लास्टिक

plastic

नई दिल्ली: पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र सरकार एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) को बंद करने जा रही है। मोदी सरकार के तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस फैसले को लागू करने का ऐलान किया है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि 1 जुलाई से प्रदेश सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) को पूरी तरह से प्रतिबंधित करेगी।

ये भी पढ़ें..बरातियों को लेकर जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में...

प्रबोध सक्सेना ने पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह ऐलान किया। सक्सेना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी जागरूक है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार समय-समय मुहिम चलाती रहती है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां प्लास्टिक के लिफाफे सबसे पहले बंद किए थे और अब 1 जुलाई से प्रदेश सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) को भी लोगों के मदद से पूरी तरह से प्रतिबंधित करने जा रही है।

दरअसल, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हिमकोस्ट द्वारा एक साइकिल रैली का अयोजन किया गया। इस रैली को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) का इस्तेमाल न करने की शपथ ली गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)