Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबड़ी राहत ! सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली आपात...

बड़ी राहत ! सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी

नई दिल्लीः देश में सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि देश में मौजूदा वैक्सीन के साथ अब जॉनसन एंड जॉनसन के वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और तेजी आएगी।

गत शुक्रवार को अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। केन्द्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए मंजूरी दे दी है जिससे भारत में महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि भारत में फिलहाल कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का आपात इस्तेमाल किया जा रहा है। मॉर्डना को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है लेकिन वैक्सीन के साथ क्षतिपूर्ति की शर्त पर मामला अभी अटका हुआ है।.

भारत में अब कुल पांच वैक्सीन

भारत में अभी तक भारत बॉयोटेक की कोवाक्सिन, सीरम की कोविशील्ड, रूस की स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना को मंजूरी मिली है। ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन को सरकार द्वारा अनुमति मिलने से देश में अब कुल पांच वैक्सीन हो गई हैं जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जाएगा।  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें