Home फीचर्ड सिंगर राहुल वैद्य ने दोस्तों को डेडीकेट किया सांग ‘अली’, बिग बॉस-14...

सिंगर राहुल वैद्य ने दोस्तों को डेडीकेट किया सांग ‘अली’, बिग बॉस-14 के घर में हुआ था कंपोज

मुंबईः बिग बॉस-14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य का नया गाना रिलीज हो गया है। राहुल ने यह गाना खासतौर से अपने सबसे अच्छे दोस्त अली गोनी और जैस्मीन भसीन को डेडीकेट किया है। गाने का नाम ‘अली’ है। बिग बॉस 14 में सामने आया यह गाना जैस्मीन भसीन के नजरिए से लिखा गया है। गाने की रिलीजिंग के साथ ही राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के लिए खास नोट भी लिखा है।

राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, एक गाना, जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं, उन लोगों को समर्पित, जिन्हें मैं प्यार करता हूँ। राहुल वैद्य के इस सांग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत द्वारा तैयार किए गाने के लीरिक्स सुनने में काफी मधुर हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोनो की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव को महाराष्ट्र सरकार…

राहुल वैद्य की खूबसूरत आवाज सबका दिल जीत रही है। वैसे तो फैंस ने बिग बॉस 14 में यह गाना पहले भी सुना होगा, लेकिन आज इसे ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है। गाने में बिग बॉस-14 के दौरान बिताए गए पलों को शेयर किया गया है। गाने में अली गोनी, जैस्मीन भसीन और राखी सांवत भी नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version