मुंबईः बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। शालिनी तलवार ने अपने पति हनी सिंह पर यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है। श्रीमती तलवार ने हनी सिंह के माता-पिता और बहन पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं।
शालिनी तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सिंगर हनी सिंह के खिलाफ ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत याचिका दायर की है। न्यायालय में शालिनी तलवार की याचिका को मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने पेश किया गया। वकील संदीप कपूर, अपूर्वा पांडे और जीजी कश्यप ने शालिनी तलवार की ओर से याचिका मजिस्ट्रेट के समक्ष रखा।
यह भी पढ़ेंःदिल्ली पहुंचने पर सिंधु का हुआ भव्य स्वागत, देखें फोटोज
न्यायालय पर याचिका पर सुनवाई के बाद हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने हनी सिंह से 28 अगस्त से पहले जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने दोनों की ज्वॉइंट प्रॉपर्टी को न बेचने पर भी रोक लगा दी है। विदित हो कि हनी सिंह और शालिनी तलवार ने 20 साल की दोस्ती के बाद साल 2011 में सिख रीति-रिवाज से विवाह किया था।