सिंगापुरः दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और मिथुन मंजूनाथ ने सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open) में विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सिंधु ने बेल्जियम की लियान टैन को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। कोर्ट एक पर खेलते हुए पीवी सिंधु ने लियान टैन को सीधे गेम में 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
ये भी पढ़ें..Alwar Rath Yatra: विवाह के बाद माता जानकी संग लौटे भगवान जगन्नाथ, दर्शन को उमड़ा सैलाब
इससे पहले, सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स 2022 में भाग लिया था, जहां वह क्वार्टर फाइनल में ताइवान की ताई त्ज़ु-यिंग से 13-21, 21-12, 12-21 से हार गईं थीं, उससे पहले उन्होंने मलेशिया ओपन 2022 में भाग लिया जहां वह क्वार्टर फाइनल में ताई त्ज़ु-यिंग से ही 21-13, 15-21, 13-21 से हार गईं थीं।
दूसरी ओर, कोर्ट 1 पर भारत के मिथुन मंजूनाथ ने भी पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। मंजूनाथ ने यह मैच 17-21, 21-15, 18-21 के अंतर से जीता। अप्रैल में, मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस में ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 में पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में टोमा जूनियर पोपोव से हारने के बाद रजत पदक जीता था। 79वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर पोपोव से 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-19 से हार गए थे। आज से शुरू सिंगापुर ओपन का समापन 17 जुलाई को होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)