Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, डेल्टा-बीटा के मुकाबले ओमिक्रोन में री-इंफेक्शन का...

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, डेल्टा-बीटा के मुकाबले ओमिक्रोन में री-इंफेक्शन का खतरा अधिक

सिंगापुरः सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट में डेल्टा और बीटा वैरिएंट के मुकाबले री-इंफेक्शन का खतरा अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो व्यक्ति कोरोना से उबर चुका है, उनके फिर संक्रमित होने का खतरा अधिक है।

इसी रविवार को देश में एक और व्यक्ति के कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने के पुष्टि हुई है। जो एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर आया है। वह उस विमान में सवार था जहां दो अन्य संक्रमित पाए गए थे। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रोम से जुड़ी दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों की खबरें देखीं।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ 2nd Test: भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 372 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

इससे संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रभावित देशों के विशेषज्ञों से सक्रिय संवाद भी किया गया है। मंत्रालय की ओर से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया गया। साथ ही बूस्टर डोज लगवाने की बीत भी कही गई। ओमिक्रोन की गंभीरता को लेकर कहा गया कि जो व्यक्ति इससे संक्रमित है, उसमें हल्के लक्षण पाए गए हैं। साथ ही अभी तक ओमिक्रोन से संबंधित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें