धनकुल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टायर फटने से मध्य प्रदेश के दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

115

accident

रायपुर: रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा (Siltara) फेस 2 में धनकुल स्टील प्लांट में गुरुवार को एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। लोडिंग के काम के लिए मंगाए गए जेसीबी के टायर में हवा भरते समय अचानक प्रेशर बढ़ने से टायर फट गया। घटना स्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। सिलतरा (Siltara) चौकी की पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए दोनों कर्मचारी मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले हैं। अब इनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..अब आसमान से देख सकेंगे पर्यटन स्थलों के मनमोहक मंजर, इन…

मृतकों का नाम राजपाल सिंह (32) और प्रांजन नामदेव (32) वर्ष बताया जा रहा है, जो कि सतना मध्यप्रदेश के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के मापदंडों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया गया था। इनके सिर पर न तो हेलमेट था और न ही हाथों में ग्लब्स थे। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि टायर में दोनों हवा भर रहे थे कि अचानक टायर फट गया, जिससे दोनों मजदूर उछलकर दूर जा गिरे। टायर से टकराने की वजह से दोनों के सिर में काफी चोटें आईं। काफी खून बह जाने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास और भी कर्मचारी मौजूद थे धमाके की वजह से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई पुलिस दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवारीजनों को सौंपेगी। इस दर्दनाक हादसे ने स्टील प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)