Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पूर्व विधायक ने भूपेश सरकार पर लगाया आरोप, बोले- आदिवासियों को कर...

पूर्व विधायक ने भूपेश सरकार पर लगाया आरोप, बोले- आदिवासियों को कर रहे प्रताड़ित

रायपुर: सुकमा जिले के सिलगेर (Silegar) में 17 मई 2021 को गोली कांड की घटना में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक वर्ष पूर्ण होने पर मूलवासी बचाओ मंच द्वारा तीन दिवसीय बरसी और आमसभा का आयोजन किया है। इस आयोजन में आदिवासी महासभा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने राज्य सरकार और मंत्री कवासी लखमा पर आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आगामी 25 मई को सिलगेर से सुकमा तक पैदल मार्च करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल बोले- बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक, जेल जाने से…

सिलगेर (Silegar) में सोमवार को आयोजित बरसी और आमसभा पर पहुंचे पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, जिला सचिव सुकमा रामा सोढ़ी, जिला सचिव बीजापुर कमलेश झाड़ी सहित सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आम सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासियों के संवेदनाओं के साथ खिलवाड़, वादा खिलाफी, पेसा और पांचवी अनुसूची का घोर उलंघन करने का आरोप लगाते हुए आने वाले 25 मई को सिलगेर से सुकमा तक होने वाले पैदल मार्च को आम जनता की हक और अधिकार की लड़ाई और सरकार को किये गए वादों को याद दिलाने का पैदल मार्च बताया है। इस दौरान सीपीआई के संजय झाड़ी, जेम्स कुडियम, सुकलु कुडियम, राजू तेलम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें