Sikkim: 8 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

12

sikkim-cloudburst

गंगटोक: सिक्किम में मौजूदा अप्रत्याशित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए राज्य के चार जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों को 8 अक्टूबर तक बंद (Sikkim schools closed) करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. तेलांग ने दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव तेलांग ने अपने परिपत्र में कहा है कि तीस्ता नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न अप्रत्याशित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए पाकिम, गंगटोक, नामची और मंगन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 अक्टूबर तक बंद (Sikkim schools closed) रहेंगे।

ये भी पढ़ें..सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ा

उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम में तीस्ता नदी के उद्गम स्थल पर बादल फटने के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है। तीस्ता नदी ने सिंगताम, रंगपो सहित पश्चिम बंगाल के कालेबुंग जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर भी व्यापक क्षति पहुंचाई है। सिक्किम को देश से जोड़ने वाली एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर भी यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

23 जवान लापता

तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गया है, जिसमें सेना के 23 जवानों के लापता होने की आशंका है। वहीं, भारी तबाही को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। हादसे में घाटी के कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)