नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी जिले में वक्त सनसनी फैल गई जब सिक्किम पुलिस (Sikkim Police) के जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरासत में ले लिया है। दरअसल रोहिणी जिले के हैदरपुर प्लांट में तैनात सिक्किम के जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मार दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर केएन कार्टजू मार्ग थाना पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे कांस्टेबल धनहंग सुब्बा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हालांकि वारदात के असली कारणों का पता नहीं चल सका है, माना जा रहा है कि आपसी झगड़े के दौरान घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव त्याल के अनुसार, मृतकों की पहचान कमांडर पिंटो नामग्याल भूटिया, कांस्टेबल धनहंग सुब्बा और कांस्टेबल इंद्र लाल छेत्री के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित लांस नायक प्रवीण राय (32) को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी ने बताया कि सोमवार दोपहर तीन बजे सूचना मिली कि हैदरपुर प्लांट में एक सिक्किम के जवान (Sikkim Police) ने अपने तीन साथियों को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)