Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशSikkim flood: सिक्किम में बाढ़ से महातबाही, मृतकों की संख्या में हुआ...

Sikkim flood: सिक्किम में बाढ़ से महातबाही, मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा

Sikkim-Flood

Sikkim flood- नई दिल्लीः सिक्किम में अचानक आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इनमें छह सेना के जवान भी शामिल हैं। जबकि एक जवान को सकुशल निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी 103 लोग लापता हैं। नदी में उफान के कारण कई कस्बों में भी बाढ़ के हालात हैं।

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMA) के अनुसार इस तबाही में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. कलिम्पोंग के तीस्ता बाज़ार इलाके में बड़ी संख्या में इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इमारतों के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने तीसरे दिन भी तीस्ता नदी बेसिन और निचले उत्तर बंगाल में कीचड़ और तेज बहते पानी के बीच लापता लोगों की तलाश जारी रखी। इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।

ये भी पढ़ें..MP: चुनाव से पहले 12 IPS अफसरों के तबादले, दो नए जिलों में पुलिस अधीक्षक नियुक्त

खुदाई कर निकाले जा रहे सेना के वाहन

भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, लापता जवानों की तलाश का अभियान अब तीस्ता बैराज के निचले इलाकों पर केंद्रित है. इसके लिए सिंगताम के पास बुरदांग में घटना स्थल पर खुदाई कर सेना के वाहनों को निकाला जा रहा है. खोज अभियान में सहायता के लिए टीएमआर ट्राइकलर माउंटेन रेस्क्यू, ट्रैकर कुत्तों और विशेष रडार की टीमों के संदर्भ में अतिरिक्त संसाधन लाए गए हैं। वाहनों की आवाजाही के लिए एक लेन साफ कर सिंगतम और बुरदांग के बीच सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया है। भारतीय सेना के जवान उत्तरी सिक्किम में फंसे हुए नागरिकों और पर्यटकों को भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं, संचार सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें