मुंबईः हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की थी। साइना के इस पोस्ट पर बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखकर एक्टर के ट्वीट को बैन करने की मांग की है। साथ ही उनके बयान को शर्मनाक भी बताया है।
Subtle cock champion of the world… Thank God we have protectors of India. 🙏🏽
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 6, 2022
Shame on you #Rihanna https://t.co/FpIJjl1Gxz
राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र सरकार से एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। गौरतलब है, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर ट्वीट करते हुए लिखा था- कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। साइना के इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा था- दुनिया की कॉक चैंपियन…शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @DGPMaharashtra for investigating & registering FIR in the matter. NCW has also written to @TwitterIndia for blocking the actor’s account & to take appropriate action against him for posting such remarks. https://t.co/pW1hT9zz6W
— NCW (@NCWIndia) January 10, 2022
यह भी पढ़ें-भाजपा को लगा झटका, बिल्सी से विधायक आरके शर्मा ने थामा सपा का दामन
इन लाइन्स के साथ सिद्धार्थ ने हैशटैग में रिहाना शब्द का इस्तेमाल किया था। साइना नेहवाल पर इस तरह की टिप्पणी करने के बाद सिद्धार्थ ट्रोलर्स के निशान पर आ गए। वहीं इस पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख अब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सफाई में कहा है कि कुछ भी अपमानजनक नहीं था, इसे दूसरी तरह से पढ़ना अनुचित है। कुछ भी अपमानजनक इरादा या संकेत नहीं दिया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)