मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी आज 7 फरवरी को होगी। इस जोड़े की शादी के बाद के प्लान के बारे में एक खबर मिली है। सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई में 70 करोड़ रुपये के सी-फेसिंग बंगले में शिफ्ट होंगे। खबर मिली है कि सिद्धार्थ-कियारा का यह बंगला मुंबई के जुहू में मौजूद है। शादी के बाद कियारा का स्वागत इसी घर में हो सकता है।
होटल के कोर्टयार्ड में होगी शादी –
सिद्धार्थ और कियारा आज सात जन्मों के बंधन में बंध जायेंगे। इसके लिए पूरे सूर्यगढ़ पैलेस को देशी व विदेशी फूलों से सजाया गया है। वे होटल के कोर्टयार्ड में सात फेरे लेंगे, जिसके लिये एक स्पेशल बावड़ी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें-Kiara-Sidharth की शादी में गेस्ट को परोसे जायेंगे 10 देशों के…
हल्दी की रस्म पूरी हुई –
बाॅलीवुड के क्यूट कपल की शादी आज दोपहर में होगी। इससे पहले दोनों की हल्दी की रस्म पूरी हुई। इस रस्म के दौरान दोनों के परिवार व दोस्तों की मौजूदगी रही। बता दें कि कियारा की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी रविवार रात जैसलमेर पहुंची थीं और सोमवार को संगीत कार्यक्रम के बाद देर रात मुंबई लौट आई थीं। आज वे फिर शादी में शामिल होने जैसलमेर पहुंचेंगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम –
बता दें कि सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ-कियारा की शादी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। रस्मों की तस्वीरें व वीडियो लीक न हो इसके लिए होटल स्टाफ व क्रू को मोबाइल कवर भी दिये गये हैं। वहीं, होटल स्टाफ के मेंबर्स, गार्ड और ड्राइवर्स को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)