नई दिल्ली: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 120 वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘’मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश में लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति में खपा दिया। उन्होंने एक विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगाए गए अनुच्छेद 370 के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाने वाले लोगों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम सबसे पहले आता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्र भारत की पहली कैबिनेट में मंत्री रहे थे, हालांकि जम्मू-कश्मीर के मसले पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ेंः-हैप्पी बर्थडेः बचपन से एक्टिंग के शौक ने रणवीर सिंह को बनाया मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 6 जुलाई 1901 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 23 जून, 1953 में जेल में ही उनकी मौत हो गई थी।