कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा है कि चुनावी हिंसा मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को लेकर आगामी 10 मई को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। चुनाव आयोग और पुलिस को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दास करार देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस तृणमूल कांग्रेस का फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन है जबकि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ पार्टी का ब्रांच ऑर्गेनाइजेशन है।
शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को धर्मतल्ला स्थित रानी रास मणि एवेन्यू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भय और दहशत का माहौल है। हम चाहते हैं कि हिंसा मुक्त बंगाल हो और इसके लिए जन जागरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं विधानसभा चुनाव से लेकर उप चुनाव तक अथवा नगर निगम चुनाव तक कहीं भी लोगों ने वोट नहीं दिया है। दिनहटा में दो मई को भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी लेकिन बाद में छप्पा वोटिंग कर जबरदस्ती तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताया गया।
यह भी पढ़ेंः-ललितपुर मामले को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर, एक स्वर…
उन्होंने कहा कि आठ मई को राज्य भर के प्रत्येक ब्लॉक में तानाशाह शासन के खिलाफ आंदोलन होगा। हजारों लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 10 तारीख को शहीदों के परिवारों को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास जाऊंगा और न्याय की गुहार लगाउंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)