Home उत्तर प्रदेश ललितपुर मामले को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर, एक स्वर में...

ललितपुर मामले को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर, एक स्वर में कहा-खाकी वर्दी के दरिंदों पर बुलडोजर कौन चलायेगा?

नई दिल्लीः ललितपुर में थाने में नाबालिग बच्ची के साथ एसएचओ द्वारा दुराचार करने और चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की हत्या के मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्ष ने एक स्वर में कहा कि इन खाकी वर्दी के दरिंदों पर बुलडोजर कौन चलायेगा? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ललितपुर में 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है। इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

प्रियंका गांधी ने ललितपुर की घटना पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा, ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है। अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां? क्या यूपी सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है? कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, आज ललितपुर है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कानून व्यवस्था के लिए गंभीर कदम उठाने ही होंगे। वहीं इससे पहले समादवादी पार्टी की तरफ से भी ट्वीट कर कहा गया कि चंदौली में एक मासूम बेटी के साथ रेप और हत्या के आरोपों के बाद यूपी की योगी की पुलिस पर ललितपुर के पाली में पुलिसवालों द्वारा सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें..ICC टी20 रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया…

इसके साथ ही इस मसले पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीड़िता न्याय के लिये थाने पहुंची तो दरोगा ने भी उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया। मुख्यमंत्री योगी से सवाल पूछते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा, आपकी पुलिस ने चंदौली में एक बेटी की हत्या की, ललितपुर में किशोरी से बलात्कार किया। इन खाकी वर्दी के दरिंदों पर बुलडोजर कौन चलायेगा? गौरतलब है कि 22 अप्रैल को चार लोग नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर यूपी से भोपाल ले गए। आरोप है कि चारों लड़कों ने उससे दुष्कर्म किया। वहीं बच्ची के मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के एक थाने के एसएचओ ने बयान दर्ज करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी थानाध्यक्ष फरार है। 13 वर्षीया किशोरी ने आरोप लगाया है कि पहले 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने थाने के अंदर उसके साथ बलात्कार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version