Home बंगाल शुभेंदु अधिकारी का आरोप, TET परीक्षा से 25 करोड़ रुपये का गबन...

शुभेंदु अधिकारी का आरोप, TET परीक्षा से 25 करोड़ रुपये का गबन करेगी बंगाल सरकार!

कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से भारी धनराशि का गबन करती है। दरअसल, राज्य की ओर से शिक्षक नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। इसकी तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट करके।

उन्होंने अपना हिसाब-किताब दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार उम्मीदवारों से प्रति व्यक्ति 400 रुपये वसूलेगी। कम से कम सात लाख लोग परीक्षा फॉर्म भरेंगे जिससे 28 करोड़ रुपये की आय होगी। परीक्षा आयोजित करने में तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे और बाकी रकम राज्य सरकार हड़प लेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नाम पर पैसे ऐंठने का यह खेल बंगाल में काफी समय से चल रहा है।

यह भी पढ़ें-असम के सीएम बोले- अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो तमिलनाडु जैसा होगा पूरे देश का हाल

इससे पहले उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर में जनसभा में कहा था कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और तब राज्य सरकार टीईटी परीक्षा की अधिसूचना जारी कर लोगों को बेवकूफ बनाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को ही प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि टीईटी परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। अब तक हुई सभी टीईटी परीक्षाओं के लिए फीस 150 रुपये थी, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 500 रुपये करने की बात चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version