शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सुरक्षा, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

53

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल होने और फिर नंदीग्राम में ममता को चुनाव में हराने से चर्चा में आने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को वाई प्लस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेन्दु के पिता शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिव्येंदु अधिकारी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेताओं को मिल रहीं धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा प्रदान की गई है। खबरों के अनुसार बंगाल में चुनावों के बाद हिंसा के बाद कुछ सुरक्षा एजेंसियों और उच्चाधिकारियों ने एक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए सभी विधायकों को सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार 61 विधायकों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और सीआईएसफ के कमांडो इनकी सुरक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-भारत माता की जयकारे के बीच शहीद अभिनव चौधरी को दी गयी अंतिम विदाई

उल्लेखनीय है कि कभी ममता के खास सिपहसलार रहे शिशिर अधिकारी और शुभेन्दु अधिकारी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले मई की शुरुआत में गृह मंत्रालय ने हाल ही में बंगाल में चुने गए सभी 77 विधायकों को सुरक्षा प्रदान की थी।