मुबंईः फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर श्रुति ने फैंस के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर के साथ ही एक खास पोस्ट भी साझा किया हैं। इस तस्वीर में श्रुति ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए ढेर सारे गुब्बारों के बीच बैठी हुई हैं और उनके पीछे लिखा है हैप्पी बर्थडे 35 ! श्रुति ने इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा-आभार और आनंद से भर गई हूं! मेरे जीवन का सबसे अच्छा चरण रहा है और मैं अपने सबक और यात्रा के लिए आभारी हूं। मैं बड़ी हो गई हूं और उन तरीकों को बदल दिया है, जिन्होंने भविष्य की मेरी दृष्टि को आकार दिया। मैं अपने आपको प्रकाश और रचनात्मकता से भरना चाहती हूँ। मैं चाहती हूं कि मैं अपनी वर्चुअल फैमिली को बड़ा वाला थैंक्यू कहूं, क्योंकि उन्होंने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया है। आपकी बधाइयों के लिए धन्यवाद।
सोशल मीडिया पर श्रुति के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। श्रुति हासन फिल्म अभिनेता व राजनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका ठाकुर की बेटी हैं। 28 जनवरी, 1986 को जन्मी श्रुति हासन ने कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में छोटी सी भूमिका के साथ फिल्म जगत में कदम रखा था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर रैली मामले में एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, किसान नेता…
इसके बाद साल 2009 में उन्होंने सोहम शाह निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म लक से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में श्रुति के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद श्रुति हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में दिल तो बच्चा है जी, ओह माय फ्रेंड, रमिया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, पुलि, रॉकी हैंडसम, देवी आदि शामिल हैं। श्रुति फिल्मों के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। श्रुति जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘वकील साब’ में लीड रोल में नजर आयेंगी।