मथुराः मथुरा मंडी समिति परिसर में मतगणना स्थल पर गुरुवार को पोस्टल पेपर की गिनती शुरू हो चुकी है। दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है। जनपद की छाता विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी- रालोद गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह और मथुरा-वृंदावन सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं।
मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप माथुर से 11,384 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि श्रीकांत शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी आगे चल रहे हैं। बसपा प्रत्याशी एस के शर्मा को 2,300 और सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल को 960 मत मिले हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार शर्मा को 38 मत मिले हैं।
ये भी पढ़ें..गोरखपुर शहर से सीएम योगी तो करहल से अखिलेश यादव आगे
उल्लेखनीय है कि चुनाव की मतगणना का कार्य हाई-वे स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में हो रही है। इसके लिए बुधवार को प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थी। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 55 प्रत्याशी हैं। सबसे पहले गोवर्धन का परिणाम सामने आने वाला है। मथुरा का परिणाम अंत तक सामने आएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)