Featured दिल्ली क्राइम

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट को दी मंजूरी, अब खोलेगा कत्ल के राज

आफताब

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुई श्रद्धा हत्याकांड में एक के बाद एक चौकाने खुलासे हो रहे हैं । पुलिस जांच में आफताब ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि आफताब अपने बयानों से पुलिस को भटका रहा है। पुलिसकर्मी भी आफताब पूनावाला की हेट-लव स्टोरी के बारे में सुनकर हैरान हैं। श्रद्धा हत्याकांड में बुरी तरह से उलझी दिल्ली पुलिस अब आरोपी आफताब से सच उगलवाने के लिए का नार्को टेस्ट कराएगी। दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने के पुलिस को मंजूरी दे दी है। फिलहाल आरोपी आफताब पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है।

ये भी पढ़ें..Shraddha Murder Case: श्रद्धा के कटे सिर का मेकअप करता था आफताब ! आंत और लीवर को पहले लगाया था ठिकाने

पुलिस ने बताया कि वह नार्को एनालिसिस टेस्ट के जरिए मामले की पूरी सच्चाई और हथियार और श्रद्धा के मोबाइल के बारे में जानकारी का पता लगाना चाहती है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक रिमांड में तीन दिन का समय निकल चुका है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर 18 मई की रात को क्या क्या हुआ था, ये जानने के लिए आफताब के साथ दिल्ली पुलिस देर रात फ्लैट में पहुंची। यहां तीन बार क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए फ्लैट में एक पुतला लेकर पहुंची थी। लेकिन अभी भी आरोपी के कबूलनामे को साबित करने वाले साक्ष्य पुलिस के पास नहीं हैं। आरोपी लगातार पुलिस को अपने बयानों से भटका रहा है।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा आफताब

इससे पहले पुलिस आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगने साकेत कोर्ट पहुंची थी। पुलिस का आरोप है कि आरोपी आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आफताब श्रद्धा के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। पुलिस ने कहा कि वह कभी कहता है कि उसने महाराष्ट्र में मोबाइल फेंक दिया और कभी कहता है कि उसने उसे दिल्ली में फेंक दिया।

श्रद्धा

बता दें कि 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके शरीर को 35 टुकड़े किए और हर रात एक अंग जंगल में फेंकता था। आफताब अमीन पूनावाला ने पहले लिवर और आंतों को निकालकर ठिकाने लगा दिया था। सूत्रों की बताया, "अपनी पूछताछ के दौरान, आफताब ने खुलासा किया कि जिगर और आंतें शरीर के पहले अंग थे जिन्हें उसने छतरपुर और महरौली के वन क्षेत्रों में प्लास्टिक की थैलियों में बंद कर ठिकाने लगाया।"

आफताब ने गूगल पर शव को काटने का तरीका सर्च करने के बाद शव को बाथरूम में शॉवर के नीचे रख दिया, ताकि आसानी से उसके टुकड़े किए जा सकें। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आफताब फ्रिज में रखे श्रद्धा के कटे सिर का श्रृंगार करता था। कटे सिर से बात भी करता था। यही नहीं जब उसे गुस्सा आता था तो श्रद्धा के कटे सिर पर जोर से थप्पड़ मारता था।

सूत्रों ने उसके कबूलनामे का हवाला देते हुए कहा, "मुझे टीवी पर 'क्राइम सीरीज' देखने का शौक है और उनके माध्यम से मुझे शरीर के अंगों को संरक्षित करने और उसके ठिकाने के बारे में संदेह से बचने के विचार आए। इसलिए मैं हत्या के बाद उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करता रहा। मैंने यह सब अपने आप किया।"

जानकारी ये भी सामने आ रही है कि आफताब ने करीब एक हफ्ते पहले श्रद्धा को मारने का मन बना लिया था। क्योंकि अकसर उसकी श्रद्धा से तीखी नोकझोंक होती थी। लिव-इन में रहने के दौरान आफताब उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ मारपीट भी करता था। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारे आफताब ने सबसे पहले श्रद्धा के लीवर और आंत के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)