Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशडीसी ने किया सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस

डीसी ने किया सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस

रामगढ़: दशहरा की लंबी छुट्टी के बाद गुरुवार को सरकारी दफ्तर खुले लेकिन कई अधिकारी नदारद रहे। डीसी माधवी मिश्रा जैसे ही समाहरणालय पहुंचीं, उन्होंने तमाम कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई विभागों के अधिकारी तो वहां पहुंचे ही नहीं। अधिकारियों की इस लापरवाही पर डीसी ने सभी को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें..फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी…

समाहरणालय के ब्लॉक ए, बी और सी स्थित सभी विभागों का डीसी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला नजारत, एनआईसी, विधि शाखा, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, निबंधन कार्यालय, पंचायती राज, जिला कल्याण शाखा, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण कार्यालय, ग्रामीण विकास अभिकरण, डीएमएफटी, योजना कार्यालय, शिक्षा कार्यालय, जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र, बाल कल्याण समिति, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला पशुपालन कार्यालय, आत्मा, जन शिकायत कोषांग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यालयों में अनुपस्थित पाया उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें