मिठाई दुकान संचालक पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, इस गैंग का नाम आया सामने

83

Haryana, सोनीपत: गोहाना के पुरानी मंडी में मशहूर मातूराम जलेबी की दुकान पर रविवार सुबह हुई फायरिंग की घटना में भाऊ गैंग का नाम सामने आया है। इसकी जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। एक पर्ची पर दो करोड़ रुपये की मांग करते हुए लिखा गया है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो दुकान चलाने वाला कोई नहीं बचेगा।

पर्ची में मिला गैंग का नाम

गोहाना में मातुराम हलवाई के पौत्र दुकान संचालक नीरज से दो करोड़ की मांग को लेकर भाऊ गैंग के तीन बदमाशों ने मिठाई दुकान संचालक पर गोलियां बरसाई है। जिसमें दूधिया को गोली लगने से घायल हो गया है। गांव महरा निवासी घायल बिजेंद्र का इलाज चल रहा है। इस गोली कांड से दुकान संचालक और उनके परिवार सहित पूरा व्यापारी वर्ग सदमे में है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। दुकान में मिली पर्ची में भाऊ गैंग का जिक्र है और भाऊ गैंग 2020 से चल रहा है। भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर, भाऊ रिटौली और काला खरमपुरिया के नाम लिखे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में सक्रिय है।

व्यापारियों ने की सीसीटीवी की मांग

नगर थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौके पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी है। फायरिंग के दौरान एक शख्स को गोली लग गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया है कि कई राउंड फायरिंग की गई है। तीनों युवक बाइक पर आए थे। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस अभी फिरौती की बात से इनकार कर रही है, मौके पर एक पर्ची भी बरामद हुई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Delhi AIIMS ने फैसला लिया वापस, सोमवार को खुली रहेगी OPD सेवाएं

दुकान संचालक नीरज की मां दर्शना का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जिन लोगों ने ऐसा किया है उनसे हम भी कहते हैं कि आप भी प्यार से रहें। ऐसी ही एक घटना कई साल पहले भी घटी थी। दर्शना का कहना है कि सभी को प्यार से रहना चाहिए। स्थानीय दुकानदार राकेश का कहना है कि वह जनता की सुरक्षा की मांग करते हैं। नगर परिषद की ओर से शहर में सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)