जल्द ही शुरू होगी ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग, माधवन की जगह इस एक्टर के साथ दिखेंगी कंगना

0
48

मुंबईः बॉलीवुड की बिंदास बाला कंगना रनौत ब्लॉकबस्टर सीरीज तनु वेड्स मनु के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। कंगना रनौत और आर.माधवन स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। तनु वेड्स मनु 3 की कहानी में पूरी तरह से बदलाव दिखेगा।

कंगना रनौत लीड रोल तो निभाएंगी लेकिन वह आर माधवन की जगह जीशान अयूब के साथ इश्क लड़ाती दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। साल 2016 में रिलीज फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ शादीशुदा जीवन में आने वाली परेशानियों पर बनी थी, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

ये भी पढ़ें..ICC Test Rankings: जडेजा बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर, अश्विन…

मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि तनु वेड्स मनु 3 को भी दर्शक उसी तरह से पसंद करेंगे, जैसे पहली दो फिल्मों को किया था। कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म धाकड़ में भी नजर आएंगी। फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसके अलावा उनकी फिल्म तेजस और सीता द इंकार्नेशन में भी दिखाई देंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)