Naagin 7 Latest Update: प्रोड्यूसर एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो “नागिन” के अगले सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। नागिन के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं अब मेकर्स ने आने वाले सीजन यानी “नागिन 7″ की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसके बाद से ही दर्शक ” Naagin 7 ” के इंतजार में पलके बिछाएं बैठे हैं।
शुरू हो चुकी है Naagin 7 की शूटिंग
एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जाने वाला सुपर डुपर हिट शो “नागिन 7” की शूटिंग शुरू कर दी गई है। जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि, जल्द ही दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि मेकर्स “नागिन 7” की पहली झलक रिवील करने की प्लानिंग कर रहें हैं, और कुछ ही दिनों में “नागिन 7” का पहला प्रोमो भी सामने आ सकता है।
नागिन 7 में क्या होगा खास
गौरतलब है कि, एकता कपूर हर बार नागिन पर एक नई और दमदार कहानी लेकर आती हैं, 6 सीजनों की शानदार सफलता के बाद अब एकता कपूर पर प्रेशर थोड़ा ज्यादा बढ़ गया था, क्योंकि इस सीजन से दर्शकों को और ज्यादा उम्मीदें हैं, अब ऐसे में एकता कपूर इस नये सीजन में बहुत कुछ खास और नया लेकर आएंगी।
ट्विस्ट से भरपूर होगी कहानी
अगर शो की कहानी की बात करें तो ये दमदार होने के साथ बहुत ही ट्विस्ट से भी भरपूर होगी। वहीं अगर ” Naagin 7 ” की स्टार कास्ट की बात करें तो शो में नागिन बनने के लिए सोशल मीडिया पर कई एक्ट्रेसेज के नामों की चर्चा हो रही है। रिद्धिमा पंडित से लेकर प्रियंका चहर चौधरी जैसी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहें हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा भी कर रहे है कि, रिद्धिमा पंडित ही एकता कपूर के “नागिन 7” की नागिन हैं, फिलहाल इस बात का खुलासा सीरियल आने के बाद ही होगा।