मुरादाबादः बीजेपी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी को गोली मारने के दो आरोपियों आकाश और सूर्यकांत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों शूटर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
अंधाधुंध फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
संभल जिले के ऐचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव आलिया नेकपुर निवासी बीडीसी सदस्य बीजेपी नेता और असमोली ब्लॉक से पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनुज चौधरी न्यू स्थित हाउसिंग सोसायटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के टी-7 फ्लैट नंबर 402 में रहते थे। मुरादाबाद, थाना मझोला, मुरादाबाद। 10 अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे अनुज चौधरी अपने दोस्त नखासा थाना क्षेत्र के भदवारा गांव निवासी पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी के अंदर सड़क पर पैदल जा रहे थे। उसी समय गेट नंबर दो से घुसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे।
अनुज चौधरी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अनिकेत पुत्र प्रभाकर चौधरी निवासी हाजीबेड़ा, थाना ऐचदा, कंबोह, संभल और असमौली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी का बेटा और नीरज पाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कॉलोनी हरथला, थाना सिविल लाइन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी शूटर थाना मझोला के जयंतीपुर ब्रह्मपुरी निवासी सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा और थाना कटघर के भदौरा निवासी आकाश कश्यप उर्फ कटवा अनुज हत्याकांड में फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़ेंः-सिंधिया और सीएम शिवराज ने किया एमपी में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया था कि अनिकेत और भावलपुर निवासी अमित ने अपने दोस्त नीरज पाल के जरिए तीन शूटरों से 30 लाख रुपये में हत्या की सुपारी तय की थी, जिसमें छह लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। सोमवार शाम दोनों आरोपी शूटर आकाश और सूर्यकांत को पुलिस ने कोर्ट के बाहर से हिरासत में ले लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)