World Tribal Day : शोभायात्रा में ढोल की थाप पर जमकर थिरके आदिवासी महिला व पुरुष

0
69

रांची : विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शोभायात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा अल्बर्ट एक्का चौक (मेन रोड) में निकाली गयी। इस मौके पर आदिवासी महिलाओं और पुरुषों ने ढोल मांदर के थाप पर जमकर नृत्य किया। साथ ही एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी। इस जुलूस में करीब 24 से अधिक आदिवासी संगठनों ने जुलूस और शोभायात्रा निकाली।

जुलूस के माध्यम से लोगों ने विश्व के आदिवासी एक हो, यह जल जंगल जमीन हमारा है का नारा दिया। उन्होंने नई स्थानीय नियोजन नीति, सरना आदिवासी धर्मकोट को लागू करने और सीएनटी एसपीटी कानून को सख्ती से लागू करने की मांग भी की। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग नारे लगा कर सरकार से इसे लागू करने की मांग की। शोभा यात्रा कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। इसी तरह केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में आदिवासी अधिकार यात्रा निकाला गया। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में मेन रोड में पौधा का वितरण किया गया।

इसी तरह जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष निरंजना के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई । अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष गीताश्री उरांव के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप के नेतृत्व में एक जुलूस निकाली गई जो मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप तक पहुंची और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)