मुंबईः झलक दिखला जा 11 का प्रीमियर 11 नवंबर 2023 को हुआ था। यह शो अपने अद्भुत प्रतियोगियों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में टीवी के कई जाने माने कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वहीं टीवी जगत के जाने माने कलाकार शोएब इब्राहिम ने झलक के सीजन 11 में धमाल मचा दिया है। शोएब की परफॉरमेंस को लोग काफी पंसद कर रहे है।
परफॉरमेंस के बीच शोएब इब्राहिम की अचानक तबियत बिगड़ गई और उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसे देख फराह खान सहित सभी जजों के चेहरे पर घबराहट देखने को मिली। परफॉरमेंस खत्म होते ही झलक की टीम उनके बचाव में जुट गई।
शोएब का हॉरर एक्ट
दरअसल शोएब ने अपनी भूतिया परफॉरमेंस के दौरान चहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप लगाया था जिससे वो बिल्कुल पहचान में नही आ रहे थे। इस एक्ट को करते हुए शोएब की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालांकि कुछ समय बाद वो बेहतर महसूस कर रहे थे। शोएब की ये हॉरर परफॉरमेंस जजेस को काफी पसंद आई और इसे देखने के बाद मलाइका अरोड़ा की डर से चीख निकल गई।
यह भी पढ़ेंः-डेथ स्टंट पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी तो अपने बचाव में बोलीं Poonam Pandey
शो में दिखा शोएब का जादू
झलक दिखला जा सीजन 11 में शोएब इब्राहिम छाए हुए हैं। शोएब अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना रहे हैं। शो में दीपिका कक्कड़ भी अपने पति शोएब इब्राहिम को सपोर्ट करने पहुंची हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)