Noida SHO : रील बनाने वाले नोएडा पुलिस के SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-126 को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
दरअसल, नोएडा पुलिस के एक SHO पर रील बनाने का आरोप लगा है। उन्होंने न सिर्फ रील बल्कि पूरा गाना भी शूट किया है। एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाने में SHO मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि SHO ने बिना अनुमति के अपने थाना क्षेत्र में यह गाना शूट करवाया है। नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली के SHO अजय चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अजय चाहर पुलिस इंस्पेक्टर की एक्टिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कटिहार-मुंबई और गोरखपुर-कामाख्या शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
वीडियो सेक्टर-126 इलाके में बने एक फार्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में एक जाति आधारित गाने की शूटिंग की गई है। रिलीज के बाद से ही गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो में सेक्टर-126 SHO अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। वीडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)