अब नए चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

44
Maharashtra crisis

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शिवसेना को जो भी नया चुनाव चिह्न मिलेगा, उसे कम समय में लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की जोरदार साजिश रची जा रही है। इसकी लड़ाई पार्टी कोर्ट में मजबूती से लड़ रही है।

ये भी पढ़ें..जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को भाषण के दौरान शख्स…

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार देररात यह बात शिवसेना भवन में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अब उनकी तबीयत ठीक हो गई है और वे शिवसेना भवन में हर दूसरे दिन उपलब्ध रहेंगे। शिवसेना को खत्म करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी शिंदे समूह के साथ मिलकर कर रही है। शिवसेना इससे हार नहीं मानेगी।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंका है। एकनाथ शिंदे गुट और भाजपा ने नए विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति कर शिवसेना को झटका दिया है। इसी पृष्ठभूमि में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि शिंदे गुट और भाजपा दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

उद्धव गुट ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा –

नई दिल्ली : शिवसेना के उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है। महासचिव सुभाष देसाई की ओर से दायर याचिका में शिंदे को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी गई है। स्पीकर के निर्वाचन और विश्वासमत की प्रक्रिया को भी गलत बताया गया है। उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे 04 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर चुके हैं। उद्धव गुट ने विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया और राज्यपाल की ओर से एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले को चुनौती दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)