जम्मू कश्मीर

बेलगाम महंगाई के खिलाफ शिवसेना ने किया जोरदार प्रदर्शन

जम्मूः शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने कमर तोड महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर कटाक्ष करते हुए ‘दा महंगाई फाईल’बनाने की मांग की । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में तवी पुल पर स्थित महाराजा हरि सिंह प्रतिमा स्थल पर एकत्रित शिव सैनिकों ने बेकाबू एवं चुभती हुई महंगाई को लेकर हाथों में अच्छे दिन के इंतजार में भूखे दिन, मात्र चुनावों के दौरान थमती है महंगाई, लिखे प्लेकार्ड लेकर महंगाई से राहत की मांग करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें..भारत-चीन युद्ध के 60 साल बाद जादुंग-नेलांग के लोगों में जगी घरवापसी की उम्मीद

साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले जम्मू कश्मीर में महंगाई दर उच्च स्तर पर है। आर्थिक मंदी के इस दौर में जब आम लोगों की आय में भारी कमी आई है वहीं महंगाई तिगुनी एवं चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। जिससे महामारी के दौर में प्रत्येक परिवार की थाली से पौष्टिक आहार गायब हो रहा है। खाने के तेल के भाव दो सालों में दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। वहीं पैट्रोल, डीजल, गैस के बढ़ते दामों का असर प्रत्येक वस्तुओं पर पड़ रहा है । दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं के दाम भी आसमान छू रहे हैं। अच्छे दिनों की आस में बैठी जनता को महंगे और भूखे रहने वाले दिन नसीब हो रहे हैं।

महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हो रही मोदी सरकार से अपील है कि आम जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए जमीनी प्रयासों के साथ प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह नकद सहायता सुनिश्चित करें जिससे अपनी घंटी हुईं आय के बावजूद आम आदमी अपनी एवं परिवार की थाली में पोषण परोसने को संभव बना सके। साहनी ने बताया कि शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई ने शुक्रवार को प्रत्येक जिला ईकाई में महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम रसूल लोन की अध्यक्षता में जबकि उधमपुर में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार , डोडा में विनोद कोतवाल और सांबा में जिला अध्यक्ष नीलम समयाल , कठुआ में राजेश शर्मा और कटरा में विकल अबरोल की अध्यक्षता में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

साहनी ने कहा कि मोदी सरकार को महंगाई के प्रति कुंभकर्णी नींद से जगा कर एवं आम आदमी तक राहत पहुंचाने तक शिवसेना अपना आंदोलन जारी रखेगी और प्रति दिन इसकी धार को तेज करेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप भगत, हर्ष कुमार गुप्ता, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, अध्यक्ष युवा विंग बिन्नी महाजन, सचिव बलवीर सिंह, गीता लखोतरा, नगीना खान, सुखविन्द्र कौर, तरसेम , अशोक कुमार, सुमित अबरोल, बलवीर कुमार समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)