भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी में गौमांस की तस्करी के मामले दो आदिवासियों की मॉब लिंचिंग मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं। सिवनी में हुई आदिवासियों की हत्या के मामले की जांच एसआईटी करेगी। साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं। कुरई थाने और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को भी हटाने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गुना की घटना को लेकर बुलाई आपात बैठक में सिवनी की घटना पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो आदिवासियों की मौत और पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। सीएम चौहान ने जल्द से जल्द एसआईटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सिवनी एसपी कुमार प्रतीक साथ-साथ थाना कुरई थाना और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः-चक्रवात असानी ने बढ़ाई बीमारियों की आशंका, स्वास्थ्य विभाग ने दिए…
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने 3 आदिवासी युवकों की पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। उन युवकों पर गौमांस तस्करी का शक था। इस मामले में पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से 6 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।3
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)