Home उत्तर प्रदेश शिवराज बोले, आप जीत के रिकॉर्ड बनाएं, हम विकास के रिकॉर्ड बनाएंगे

शिवराज बोले, आप जीत के रिकॉर्ड बनाएं, हम विकास के रिकॉर्ड बनाएंगे

shivraj singh

नरसिंहपुर:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतें और भाजपा को विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने का मौका दें. केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ही हैं जो भारत के नव विकास की कहानी लिख सकते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को नरसिंहपुर में पार्टी प्रत्याशी एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। जनता से वादा किया कि वे बीजेपी को वोट दें। आमसभा के बाद नरसिंहपुर से पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर गोटेगांव से महेंद्र नागेश, तेंदूखेड़ा से विश्वनाथ सिंह (मुलायम भैया) और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह समेत पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी-दिल्ली दंगों में 11 मुस्लिम युवक बरी, जानें मामले पर मौलाना मदनी ने क्या कहा?

कांग्रेस योजनाएं बंद कर देगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है, उसने योजनाओं को बंद करने का काम किया है. 15 महीने की कांग्रेस सरकार में कमल नाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद कर दी थी। जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर यह दोबारा आएगा तो हम दोबारा ऐसा ही करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बहनों के सम्मान को नौटंकी बताया, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस नेताओं की मानसिकता क्या है और वे वास्तव में क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा कि लाडली ब्राह्मण योजना ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है और यह योजना भविष्य में भी जारी रहेगी।

संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे: प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह नरसिंहपुर के हमारे लोगों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है कि आज हम देश और समाज की सेवा करने की स्थिति में हैं। हम इस संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. नरसिंहपुर की धरती की महिमा है कि यहां के लोग कभी लालच में आकर वोट नहीं देते। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई जालम सिंह को धन्यवाद कि उन्होंने जिद करके मेरे लिए नरसिंहपुर की सीट छोड़ दी। राजनीति में ऐसे उदाहरण बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का मौका है इसलिए हम वोट मांग रहे हैं, लेकिन हमारे वोट मांगने का मकसद अलग है। हम चाहते हैं कि जनता हमारे विकास, लक्ष्य और इरादों को ध्यान में रखकर हमें वोट दे।

Exit mobile version