मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP: शिवराज कैबिनेट का विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

Shivraj cabinet expanded भोपालः एमपी में विधानसभा चुनाव से करीब दो महीने पहले शनिवार सुबह शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet expansion) में तीन नए मंत्री शामिल किए गए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और विधायक राजेंद्र शुक्ला को शपथ दिलाई। इन्हें मिलाकर अब शिवराज सरकार में 34 मंत्री हो गए हैं। कैबिनेट विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार देर रात राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद शनिवार सुबह का समय तय किया गया। नए मंत्रियों में महाकौशल से शपथ लेने वाले पहले मंत्री गौरीशंकर बिसेन थे। उनके बाद विंध्य के राजेंद्र शुक्ल और बुंदेलखंड के राहुल लोधी आए। ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने कहा- चांद पर तिरंगा फहराकर भारत ने दिखाया अपना सामर्थ्य

भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार-कमलनाथ

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज कैबिनेट के विस्तार (Shivraj cabinet expansion) पर तंज कसा है। कमल नाथ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा- ये कैबिनेट नहीं, भ्रष्टाचार की दोस्ती का विस्तार है। उन्होंने कहा कि जब कार्यकाल खत्म हो रहा है और सरकार गिरने वाली है तो मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार का अब विस्तार क्या, पूरा मंत्रिमंडल भी बदल जाए तो हार निश्चित है। Shivraj cabinet expanded in MP

शिवराज कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 34 हुई

गौरतलब है कि इस समय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 31 सदस्य थे और विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में चार पद खाली थे। ऐसे में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की अटकलें चल रही थीं। अब शिवराज कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या 34 हो गई है। राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ 35 मंत्री हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)