मप्र में बनेगा कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड, CM शिवराज का ऐलान,

18

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सागर में कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में 10 करोड़ रुपये की लागत से लव कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए पांच करोड़ रुपये और धर्मशाला के लिए पांच करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने स्थल चयन की जिम्मेदारी कुशवाहा समाज को सौंपी। जिस स्थान का चयन किया जाएगा, उसी स्थान पर छात्रावास भी बनाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने रविवार को सागर में अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के संभाग स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को, जिन्हें पढ़ाई के बाद रोजगार नहीं मिला है, काम सीखने के लिए जगह तय की जा रही है, ताकि वे काम सीखकर किसी उद्योग में लग सकें। उन्हें नौकरी सीखते हुए 8,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में सागर जिले के लिए 865 करोड़ 91 लाख रुपये की तीन नल-जल योजनाओं का भूमि-पूजन किया. नल-जल समूह योजना के माध्यम से 520 गांवों में पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

इनमें 202 करोड़ 99 लाख रुपये की सनाौधा-मढ़िया जलापूर्ति योजना शामिल है, जिसके पूर्ण होने पर 77 गांवों को लाभ मिलेगा। सनौधा-बांदा जलापूर्ति से 56 गांवों के घरों को लाभ मिलेगा। योजना की लागत 166 करोड़ 67 लाख रुपये होगी। देवरी-केसली जलापूर्ति योजना से क्षेत्र के 387 गांव लाभान्वित होंगे।

कुशवाहा समाज देशभक्त, मेहनती और मेहनती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज मेहनती और मेहनती है, जो अपना खून-पसीना कमाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। समाज का इतिहास गौरवशाली है। इस समाज के कई साम्राज्य थे, जिन्होंने सेवा की भावना से काम किया और सभी समाजों का कल्याण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने के साथ ही अंग्रेजों के छक्कों से भी निजात पाई। देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने में समाज ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्होंने कुशवाहा समाज से अपने प्रतिभाशाली बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। राज्य सरकार मेडीकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रतिभाशाली गरीब बच्चों की फीस भर रही है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू कर दी गई है। अब मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों से बेहतर सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं। सरकार ने अब मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सरकारी स्कूलों से पास हुए बच्चों के लिए पांच फीसदी सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है।

सरकार ने भी महिलाओं के उत्थान की दिशा में कई काम किए हैं। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और लाडली बहना योजना लागू कर महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की सार्थक पहल की गई है। उन्होंने कुशवाहा समुदाय से अपने बच्चों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रारंभ में नल जल योजना के तीन समूहों के भूमि पूजन के बाद 11 महिलाओं को प्रतीकात्मक कलश भेंट कर विदा किया। उन्होंने कुशवाहा समाज के देवता लव कुश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कुशवाहा समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने ऐसे समाजों को मान्यता दी है, जिन्हें कभी आगे आने का मौका ही नहीं मिला. उन्होंने महान समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती पर स्वैच्छिक अवकाश घोषित करने के लिए समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि माता सावित्री बाई फुले की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने और उनकी जयंती पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने की कार्रवाई की गई है।

कार्यक्रम को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष जेपी वर्मा व कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया. मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा, मेयर संगीता तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कुशवाहा समाज के पदाधिकारी व प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी विभाग कार्यक्रम में उपस्थित थे। बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहे।

बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी

मुख्यमंत्री के सागर प्रवास के दौरान प्यारी बहनों ने उनका सत्कार किया और राखी बांधकर उनके साथ सेल्फी ली. मुख्यमंत्री चौहान की लाड़ली बहना योजना को लागू करने के लिए जिले की सभी बहनों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)