प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

यूपी में ‘The Kerala Story’ के टैक्स फ्री होने पर मचा बवाल, शिवपाल यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

shivpal-singh-yadav लखनऊः फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने के पहले से ही विवादों में है। विवादों में होने के बावजूद भी फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर ही जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म को समर्थन भी मिल रहा है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया। यूपी में फिल्म के टैक्स फ्री होने के ऐलान के बाद से ही यहां की सियासत भी गरमा गयी है। इस मुद्दे पर विपक्ष की बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि मनोरंजन को मनोरंजन के लिए छोड़ देना चाहिए। सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। श्री यादव ने हैशटैग ‘द केरला स्टोरी’ से किये गये ट्वीट के जरिए कहा कि नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी ही होगी। ये भी पढ़ें..ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे इन्होंने ठगा नहीं, कांग्रेस की नारी... वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के प्रयागराज जोन के प्रान्तीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि यूपी सरकार ने निकाय चुनाव के दौरान फिल्म ’द केरल स्टोरी’ का राजनीतिक इस्तेमाल करने के लिए इसे ’टैक्स फ्री’ किया है। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पूर्व मंत्री ने इस मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को आग्रह किया है। अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी भाषणों में भी भाजपा नेताओं ने साम्प्रदायिक एजेंडे के रुप में इस फिल्म का भरपूर इस्तेमाल किया है। वहीं चुनाव प्रक्रिया के बीच मतदान से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। यह आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। उल्लेखनीय है कि विपुल अमृत शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देषित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ उन महिलाओं की कहानी है। जिन्हें धर्म परिवर्तन और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)