शिवपाल ने मायावती को बताया भाजपा की ‘बी टीम’, राजभर-निषाद को लेकर कही ये बात

0
33

shivpal-singh-yadav

UP Politics: लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बी टीम बताया। उनके इस बयान से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा (UP Politics) चढ़ गया है। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि मायावती (Mayawati) बीजेपी से डरी हुई हैं। समाजवादियों का इतिहास है, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने एक बार बसपा को तोड़ा है, जरूरत पड़ी तो फिर तोड़ेंगे।

ओमप्रकाश राजभर-संजय निषाद बेहद हल्के लोग

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और संजय निषाद (Sanjay Nishad) बहुत हल्के लोग हैं। राजभर-निषाद की बातों पर भरोसा नहीं। चुनाव आते ही इनकी दुकानें चल जाती हैं। हम तो ऐसे लोगों से मिलते भी नहीं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर सपा महासचिव ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में 2024 की रणनीति अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मिलकर बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें..Karnataka: चुनावी वादों के क्रियान्वयन में देरी, विधानसभा में BJP का…

महाराष्ट्र में वापसी करेंगे शरद पवार

इस दौरान शिवपाल ने महाराष्ट्र के सियासी समीकरण पर कहा कि शरद पवार नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तरह राजनीति करते हैं। वह महाराष्ट्र में वापसी करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा 2024 चुनाव के लिए इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत दिखाने और चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर से शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपने विरोधियों पर हमला बोला है। इससे पहले भी वह मायावती, ओपी राजभर और संजय निषाद पर हमला बोल चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)