Home छत्तीसगढ़ वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी सरगुजा की शिवानी सोनी, छत्तीसगढ़ के 4...

वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी सरगुजा की शिवानी सोनी, छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ी चयनित

अंबिकापुर: सरगुजा मिनी गोल्फ एसोसिएशन की खिलाड़ी शिवानी सोनी (Shivani Soni) स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 23 से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाली है. विश्व चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें सरगुजा से शिवानी, सूरजपुर से सोनी, रायपुर से प्रेरणा सिंह, रायगढ़ से भूपेन्द्र प्रसाद और वंदना मिंस शामिल हैं।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्वीडन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत से कोच, मैनेजर और खिलाड़ी समेत 13 लोग भाग ले रहे हैं। सभी 19 अगस्त को स्वीडन पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय कैंप में शामिल होंगे। 23 अगस्त से प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सरगुजा जिले से शिवानी सोनी (Shivani Soni) का भी चयन हुआ है। शिवानी सोनी (Shivani Soni) पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं या वह रोजाना गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में प्रैक्टिस करती हैं।

ये भी पढ़ें..‘आपदा के दौर में पूरा देश आपके साथ’, सीएम भूपेश ने हिमाचल के मुख्यमंत्री…

इस अवसर पर आदितेश्वर शरण सिंह देव (अध्यक्ष, सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ), जितेंद्र मिश्रा (अध्यक्ष, सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ), देवेश शुक्ला (लॉन टेनिस संघ), विनीत विशाल जयसवाल, विकास सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह काकू सभी खेल संघों से। पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिवानी सोनी ने विदेश जाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अग्रिम बधाई दी। आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि यह सरगुजा के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरगुजा को अपना मिनी गोल्फ कोर्स बनाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version