Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरशिव सेना की चेतावनी, मंदिरों के शहर में नार्को टेरर एवं देह...

शिव सेना की चेतावनी, मंदिरों के शहर में नार्को टेरर एवं देह व्यापार बर्दाश्त नहीं

जम्मू: आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में भले ही आतंकवाद खत्म हो गया हो, लेकिन मंदिरों के शहर में ड्रग्स, वेश्यावृत्ति और अपराध माफिया ने गहरी जड़ें जमा ली हैं। यह कहना है शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष सहनी का।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनीष सहनी ने नशा व देह व्यापार माफियाओं को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में नशे का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीत रहा दिन। यह बढ़ रहा है। एम्स और नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (एनडीडीटीसी) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य में 10 लाख ड्रग एडिक्ट हैं और इनमें से 90 प्रतिशत ड्रग उपयोगकर्ता 17 से 33 वर्ष की आयु के हैं। जो सरकार और समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती बेरोजगारी इसका एक प्रमुख कारण है। साहनी ने कहा कि इन अवैध धंधों के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बड़ी मात्रा में धन की आपूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें-शादी के दबाव में युवक ने की खुदकुशी, प्रेमिका पर लगे ये आरोप

साहनी ने कहा कि शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर को नशे की लत और वेश्यावृत्ति से मुक्त करने का संकल्प लिया है। सिविल सोशल पुलिसिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए हर शिवसैनिक को इन सभी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने, उन पर नजर रखने और पुलिस विभाग को सूचना देने का निर्देश दिया गया है. सहनी ने जनता से शिवसेना के इस अभियान में सूचनाओं का सहयोग करने की भी अपील की है। साथ ही गुप्ता नाम रखने का वादा कर 9419182952/7006445646 पर जानकारी देने की अपील की।

पार्टी की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर इस कार्यक्रम में करीब दो दर्जन लोग शिवसेना में शामिल हुए. सहनी ने शिवबंधन और निशान से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष महिला विंग मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष कार्यकर्ता विंग राज सिंह, मंगू राम, पवन सिंह मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें