Featured पंजाब क्राइम टॉप न्यूज़

Amritsar: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिन दिहाडे़ गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

चंडीगढ़ः अमृतसर में शिवसेना व हिन्दू नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) को शुक्रवार को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गए। सुधीर सूरी अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे और इसी दौरान भीड़ में किसी ने उन्हें गोली मारी दी। फिलहाल पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है और शंका जताई जा रही है कि पिछले कुछ समय से सुधीर सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी।

ये भी पढ़ें..Himachal : चुनावी सभा में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस के राज में आस्था का सम्मान नहीं

https://twitter.com/ShivajiSenaMrt/status/1588487951713198080?s=20&t=x-foaTIa1-etSCp1HheoZw

वारदात के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच शुरू कर की है। वहीं सूरी की मौत के बाद उनके समर्थकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और नारे लगाए। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। सूचना आ रही है कि एक हमलावर पकड़ा गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे थे और इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ था कि ये शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे और इसके लिए रेकी भी कर चुके थे। इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा। आरोपितों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दिवाली से पहले करना था परंतु इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में बड़ी वारदात टल गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)