हिमाचल में हल्के वाहनों के लिए खुला शिंकुला दर्रा, भारी हिमपात के बाद जनवरी से बंद था आवागमन

74

shinkula-pass-opens-for-vehicles

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिंकुला दर्रा मार्ग सीमा सड़क संगठन के प्रयासों के बाद शुक्रवार से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है। दरअसल, लगभग 16580 फुट ऊंचा शिंकुला दर्रा मार्ग जनवरी माह में भारी हिमपात के बाद बंद हो गया था।

सीमा सड़क संगठन योजक परियोजना के निदेशक कर्नल विकास गुलिया ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर जन्सकर की ओर से आये वाहनों को 16,580 फुट ऊंचे दर्रे के टॉप से मनाली की ओर रवाना किया। उन्होंने बताया कि शिंकुला टॉप पांच से छह माह बन्द रहता था, इस बार 55 दिन के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनपीडी ऐसी सड़क है, जिसे 12 माह खुला रखने के लिये प्रयास किया जा रहा और इस पर चार किलोमीटर लंबी शिंकुला टनल प्रस्तावित है, जिसका काम इसी वर्ष आरम्भ होगा। शिंकुला दर्रा में 4.2 किलोमीटर के करीब लंबी सुरंग का निर्माण कार्य भी योजक परियोजना जल्द आरंभ होने वाली है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी रेणुका चौधरी, ये…

उल्लेखनीय है कि योजक परियोजना के तहत इस नीमू-पदुम- दारचा एनपीडी तीन सौ किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को ऑलवेदर रोड बनाने की कवायद तेज कर दी है और इस मार्ग को 23 जनवरी तक बहाल रखा था। शिंकुला दर्रा पर भारी हिमपात की वजह से दो महीने के अंतराल में रिकॉर्ड समय में विषम परिस्थितियों में शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में अथक प्रयासों से आज पुनः एक बार बहाल किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)