बिजनेस

bullion market: लगातार गिरावट के बाद सोना-चांदी में लौटी चमक, जानिए आज का रेट

  नई दिल्ली: लगातार चार दिनों तक कमजोरी झेलने के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार (bullion market) में तेजी का रुख रहा। आज के कारोबार में चमकदार धातुओं में सोना और चांदी दोनों में तेजी है। सर्राफा बाजार में आज की तेजी के चलते सोना एक बार फिर 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर कारोबार करने लगा। वहीं चांदी भी 72 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर को पार करने में सफल रही। आज के कारोबार में सोने में 558 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज 1200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। बाजार में तेजी के चलते आज के कारोबार में सोना 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से शुरू हुआ। इसी तरह चांदी ने भी आज 72,284 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोने का आखिरी बंद भाव 58,934 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज के कारोबार में चमकदार धातु में 558 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई जिससे सोना उछलकर 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गया। विभिन्न श्रेणियों में सोना आज 558 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 558 रुपये बढ़कर 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गई। घटित। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने का भाव 556 रुपये की मजबूती के साथ 59,254 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गया। जबकि आभूषण यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 511 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है। इससे 22 कैरेट सोना 54,495 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज 418 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 44,619 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 327 रुपये महंगा होकर 34,803 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख दिखा। आज के कारोबार में चांदी (999) के भाव 1,208 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुए। आज की बढ़त के कारण, चमकदार धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 71,062 रुपये प्रति किलोग्राम के अंतिम बंद भाव से उछलकर 72,284 रुपये प्रति किलोग्राम (अनंतिम) हो गई। यह भी पढ़ेंः-Nehru Museum : कांग्रेस ने कहा नाम बदलना केंद्र की संकुचित मानसिकता जानकारों का मानना ​​है कि अमेरिका समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार हो रही उथल-पुथल की वजह से दुनिया का सोना बाजार भी दबाव में काम कर रहा है. दुनिया के सोने के बाजार में उतार-चढ़ाव का असर स्वाभाविक रूप से भारतीय बाजार पर भी पड़ता है। ऐसे में भारतीय बाजार में फिलहाल उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना है। इसलिए मौजूदा समय में छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की बजाय हर बड़ी गिरावट पर छोटे निवेश की नीति अपनानी चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)